नई दिल्ली। आज आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मैच खेलने चेन्नई की टीम धोनी की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। क्या राजस्थान के खिलाफ खेला जाने वाला ये मुकाबला धोनी का आखिरी आईपीएल मैच हो सकता है? ये तो अब धोनी की तय करेंगे। मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ के नजरिए से यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स को पीछे छोड़ते हुए अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा देगी, जो टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स अपने सीजन के आखिरी मैच में कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाने की कोशिश करेगी। उनका गेमप्ले योजना के अनुसार नहीं चला है और यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस मैच के लिए कैसे तैयार होते हैं। हालांकि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, ऐसे में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खतरा बन सकते हैं। दोनों टीमें इस संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दुबे, एन जगदीसन, एमएस धोनी (कप्तान), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी