IPL 2023: आईपीएल 2023 का सीजन काफी रोमांचक दौर में पहुंच गया है। इस सीजन के 56वें लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की भिड़ंत देखने को मिलेगी। प्लाइंट टेबल पर नजर डाले तो दोनों ही टीमें 10-10 अंक पर हैं। ऐसे में जो टीम जीतेगी वो टॉप4 में पहुंच जाएगी। बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन अब तक काफी उतार चढ़ाव भरा साबित हुआ है।
पढ़ें :- Rahul Dravid नई शुरुआत के लिए तैयार; इस IPL टीम ने नियुक्त किया अपना हेड कोच
केकेआर ने 11 मुकाबले खेलने के बाद 5 में जीत दर्ज की जबकि 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर ने अपने पिछले दोनों ही मुकाबलों में करीबी जीत हासिल करने के साथ खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा हुआ है।वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन की शुरूआत में शानदार शुरूआत की। इसमें उन्होंने पहले 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली और उन्होंने पिछले 6 मुकाबलों में से 5 में हार का सामना किया है।
दोनों टीमों के बीच बराबरी की लड़ाई
कोलकाता और राजस्थान के बीच आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड की बात की जाए तो लगभग बराबरी की लड़ाई देखने को मिली है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं इसमें कोलकाता ने 14 जबकि राजस्थान ने 12 मैचों में जीत हासिल की है।
पढ़ें :- KKR नहीं... अपनी पुरानी IPL टीम के कोच बनने वाले हैं Rahul Dravid; जल्द होगी घोषणा