IPL 2023: आईपीएल में कई बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पहले मैच में बड़ा झटका लगा। आरसीबी (RCB) के खिलाफ एक बार फिर मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। ऐसा नहीं कि मुंबई को पहले मैच में ये हार मिली हो। एक दशक से मुंबई हर सीजन में अपना पहला मैच हारी है। बता दें कि, मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मुंबई ने सात विकेट पर 171 रन बनाएथे। वहीं, इसके जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही 172 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने अर्धशतक लगाए। वहीं, मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।
पढ़ें :- IPL 2023 न खेलकर तीन खिलाड़ियों ने देश के लिए निभाया फर्ज, अब क्रिकेट बोर्ड ने दिया इनाम
विराट और प्लेसिस ने मुंबइ से छीनी जीत
बता दें कि, मुंबई के खिलाफ विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने तूफानी पारी खेली है। दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 14.5 ओवर में 148 रन जोड़े। प्लेसिस 43 गेंद में 73 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली 49 गेंद में 82 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल 12’ रन को ही रन बनाने की जरूरत पड़ी।
मुंबई को खली बुमराह की कमी
मुंबई को इस मैच में जसप्रीत बुमराह की कमी खली। 171 रन के स्कोर का बचाव करने के लिए मुंबई को पावरप्ले में कम से कम दो विकेट की जरूरत थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बुमराह की गैरमौजूदगी में सभी गेंदबाज बेअसर नजर आए। आर्चर ने रन जरूर रोके, लेकिन वह विकेट नहीं ले पाए। वहीं, जेसन बेहरनडॉर्फ, कैमरून ग्रीन और ऋतिक शौकीन ने 10 से ज्यादा के इकोनॉमी रेट से रन बनाए। सिर्फ पीयूष चावला और जोफ्रा आर्चर का इकोनॉमी रेट 10 से कम रहा।