IPL 2023: आईपीएल में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत लिया। हालांकि, इन दोनों टीमों के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच हमेशा से ही अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती रही है। चेन्नई से हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
पढ़ें :- Virat Kohli मेलबर्न में महिला पत्रकार की इस हरकत पर हुए आगबबूला; बेटी वामिका और बेटे अकाय से जुड़ा मामला
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे के गले लगते हुए दिख रेह हैं। तस्वीर को शेयर विराट ने कैप्शन में लाल और पीला दिल का इमोजी बनाया। उन्होंने दोनों इमोजी के बीच प्लस का निशान भी बनाया। फोटो में कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को टैग भी किया।
कोहली के द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, इंटरनेट पर आज की बेस्ट सर्वश्रेष्ठ तस्वीर। इसके अलावा कई फैंस ने कमेंट में ‘महीरात’ लिखा। एक दूसरे यूज़र ने लिखा, यही वजह है कि मैं अपने इंटरनेट के बिल का भुगतान करता हूं।