IPL 2025 Prize Money: इंडियन प्रीमियर लीग 18वां सीजन (IPL 2025) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। आज 3 जून को टी20 लीग का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में से किसी एक टीम का पहली बार ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा होगा, जबकि दूसरी टीम के हाथ एक बार फिर निराशा लगेगी। हालांकि, दोनों ही फाइनलिस्ट टीमों एक बड़ी इनामी राशि मिलने वाली है।
पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2022 से आईपीएल की इनामी राशि को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी इस सीजन विजेता टीम को ₹20 करोड़ की इनामी राशि दी जाएगी, जबकि उपविजेता को ₹13 करोड़ मिलेंगे। यह लीग के ओपनिंग सीजन की तुलना में कई गुना ज्यादा है। पहले चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने 2008 में ₹4.8 करोड़ जीते थे। उपविजेता सीएसके ने ₹2.4 करोड़ घर ले गए थे। टीम पुरस्कारों के अलावा, कई व्यक्तिगत सम्मान भी दिए जाएंगे। जिनमें ऑरेंज व पर्पल कैप विजेता, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर खिताब शामिल हैं। इनमें 10 से 20 लाख के बीच इनामी राशि दी जाएगी।
आईपीएल 2025 स्टेज इनामी राशि (INR)
विजेता: ₹20 करोड़
उपविजेता: ₹13 करोड़
पढ़ें :- एक बांग्लादेशी कर रहा भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे में अंपायरिंग, BCB का दोहरा चरित्र आया सामने
क्वालीफायर: ₹7 करोड़
एलिमिनेटर: ₹6.5 करोड़
आईपीएल 2025: व्यक्तिगत पुरस्कार राशि
ऑरेंज कैप विनर: ₹10 लाख
पर्पल कैप विनर: ₹10 लाख
पढ़ें :- 'गांधी को मारने वाली ताकतें अब उनका नाम मिटाने की कोशिश कर रहीं...' अमेठी सांसद का VB-G RAM G पर बड़ा बयान
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर: ₹20 लाख
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: ₹10 लाख
सुपर स्ट्राइकर: ₹10 लाख
पावर प्लेयर: ₹10 लाख
मैक्सिमम सिक्स: ₹10 लाख
गेम चेंजर: ₹10 लाख