IPL 2025 Retention List: आईपीएल 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है। जिससे पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी करनी होगी। बीसीसीआई ने इसके लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया है। यानी कल दिवाली वाले दिन फ्रेंचाइजी टीमें बड़ा धमाका कर सकती हैं।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
दरअसल, पिछले कुछ महीनों से खिलाड़ियों और उनके टीम मालिकों के बीच रिश्ते के साथ-साथ प्रदर्शन को देखते कई तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं। जिनमें केएल राहुल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के टीम छोड़ने या फिर उन्हे रिटेन किए जाने की खबर आती रही है। वहीं, अब सभी 10 फ्रेंचाइजी के संभावित रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है।
बता दें कि नए रिटेंशन के अनुसार, एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है। जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय या विदेशी) हो सकते हैं, जबकि अधिकतम दो भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है। अगर कोई टीम 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसे ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाड़ियों की संभावित रिटेंशन लिस्ट
मुंबई इंडियंस (MI): हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): महेंद्र सिंह धोनी (अनकैप्ड), ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र, मथीशा पथिराना
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, अब्दुल समद
दिल्ली कैपिटल्स (DC): कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): सुनील नरेन – रहमानुल्लाह गुरबाज – रिंकू सिंह – हर्षित राणा
पंजाब किंग्स (PBKS): अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): निकोलस पूरन, मयंक यादव, आयुष बदोनी और रवि बिश्नोई (RTM)
गुजरात टाइटन्स (GT): शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान और राहुल तेवतिया (RTM)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, रजत पाटीदार
राजस्थान रॉयल्स (RR): संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और जोस बटर