Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL: CSK ने लगाया टेस्ट मैचों के प्लेयर पुजारा पर दांव, इंटरनेट पर वायरल हो रहे मीम्स

IPL: CSK ने लगाया टेस्ट मैचों के प्लेयर पुजारा पर दांव, इंटरनेट पर वायरल हो रहे मीम्स

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम से सन्यास लेने के बाद एक बड़ी समस्या थी की उनकी जगह को भरेगा कौन? खासकर टेस्ट टीम में तीन नंबर के महत्वपूर्ण रिक्त स्थान को कौन भरेगा। ये एक बड़ा सवाल था। तब एक खिलाड़ी का नाम सामने आया वो चेतेश्वर पुजारा थे। जिन्हे राहुल के विकल्प के तौर पर टीम में जगह मिली। तब से आज तक पुजारा टीम के लिए इस भूमिका का निर्वहन कर रहे है।

पढ़ें :- IPL 2025 Double Match Today: आज आईपीएल में चार तगड़ी टीमें होंगी आमने-सामने, चेक करें मैच की टाइमिंग व अन्य डिटेल्स

पुजारा का नाम भारतीय टेस्ट टीम के खास प्लेयरों मे सम्मान के साथ लिया जाने लगा। बिल्कुल राहुल की तरह विकेट पर रुक के खेलने की कला ने उन्हें टेस्ट मैचों का विशेष खिलाड़ी बना दिया।

वो भारत के टेस्ट टीम में ही अक्सर देखें जा सकते है। कल आईपीएल के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों की ​चेन्नई में बोली लग रही थी। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पुजारा को उनके बेस प्राइज 50 लाख रूपये में खरीद के सभी को चौकां दिया है।

पुजारा पूर्ण रूप से टेस्ट मैचों के प्लेयर है। इसलिए चेन्नई का फैसला थोड़ा चौकानें वाला है। इस को लेकर टीम के फैंस सोशल मीडिया पर जम के मीम्स शेयर कर रहे है।

पुजारा आपको महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अगले सत्र में खेलते नजर आयेंगे।

पढ़ें :- LSG vs MI Pitch Report: आज 200 का स्कोर होगा पार या गेंदबाजों का दिखेगा दबदबा; जानिए कैसी है इकाना की पिच

 

Advertisement