Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL Final 2024: हैदराबाद लड़खड़ाते हुए 113 रन पर हुई ऑलआउट, कोलकाता के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

IPL Final 2024: हैदराबाद लड़खड़ाते हुए 113 रन पर हुई ऑलआउट, कोलकाता के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL Final 2024: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हैदराबाद को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा है। मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया। वह सिर्फ दो रन बना सके। इसके बाद हैदराबाद का दूसरा विकेट छह रन के स्कोर पर गिरा। वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद हैदराबाद की पानी नहीं संभली और एक के बाद एक विकेट गिरते गए और टीम 113 रन पर ऑलआउट हो गयी।

पढ़ें :- KKR की जीत के हीरो Mitchell Starc ने किया बड़ा ऐलान; जानकर फैंस को लगेगा जोरदार झटका

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट सब : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड।

सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्ररम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

इम्पैक्ट सब : उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडेय, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर।

पढ़ें :- मैच शुरू होने से पहले ही KKR की जीत हो गयी थी पक्की! पैट कमिन्स की सिर्फ एक गलती SRH पर पड़ी भारी
Advertisement