लखनऊ : लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) व गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच आईपीएल मैच (IPL Match) रविवार को राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम (IPL Match) में खेला जाएगा। इकाना में आईपीएल मैच (IPL Match) देखने आने वाले दर्शकों को कोई असुविधा न हो। इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं। राजधानी में दर्शकों को मैच देखने के बाद अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत न हो। इसके लिए रविवार को आधी रात तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा।
पढ़ें :- हर्षित राणा को ऑलराउंडर बनाना चाह रहे कोच गंभीर, तेज गेंदबाज ने खुद किया खुलासा
मेट्रो के जनसंपर्क अधिकारी (Metro Public Relations Officer) ने बताया कि आखिरी मेट्रो रात 12ः30 बजे मिलेगी। इसके साथ ही आने वाले समय में 12, 19, 27, 30 अप्रैल व पांच मई को भी आईपीएल मैच के दौरान मेट्रो का संचालन आधी रात तक किया जाएगा। दर्शकों की सुविधा के लिए लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) ने ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम ( Ekana Stadium) और इकाना स्टेडियम ( Ekana Stadium) से इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन तक आने-जाने के लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज (Lucknow City Transport Services) के साथ मिलकर लो फ्लोर फीडर बस सेवाओं की भी व्यवस्था की है।
शहीद पथ पर आज जाने से बचें
इकाना स्टेडियम ( Ekana Stadium) में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल मैच (IPL Match) के चलते दोपहर तीन से रात 12 बजे तक शहीद पथ व स्टेडियम के आस-पास ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर मैच देखना हो तो ही शहीद पथ की तरफ आयें। रविवार को शहीद पथ (IPL Match) पर रोडवेज बसों के अलावा सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि वे रात 07.30 बजे से शुरू हो रहे मैच से पहले ही दर्शक स्टेडियम पहुंच जाएं। पीक ऑवर में स्टेडियम जाने से बचें। एक बार स्टेडियम में जाने के बाद बाहर निकलें तो दोबारा प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
शहीद पथ पर रविवार को ई रिक्शा प्रतिबंधित
पढ़ें :- IND vs NZ: जीत के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एक और स्टार खिलाड़ी पूरी सीरीज के लिए बाहर
शहीद पथ (Shaheed Path) पर रविवार को ई रिक्शा प्रतिबंधित रहेगा। अर्जुनगंज की ओर से आने वाले ई रिक्शा व ऑटो अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू (PHQ) , यूपी 112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क से होकर जायेंगे। ई रिक्शा व ऑटो पीएचक्यू (PHQ) के सामने से होते हुए जी 20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जा सकेंगे। इसी तरह सुल्तानपुर रोड से आने वाले ऑटो, ई रिक्शा बाएं मुड़कर लुलू मॉल की ओर जाकर जायेंगे।