DC vs LSG IPL 2025 Match Today: आईपीएल 2025 का चौथा मैच आज 24 मार्च को विशाखापत्तनम में में खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। सोमवार को आईपीएल का यह एकमात्र मैच खेला जाना है, जो शाम के समय शुरू होगा। वहीं, मैच से पहले आईपीएल 18वें मेगा सेलिब्रेशन सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नीति मोहन और सिद्धार्थ महादेवन जैसे मशहूर सिंगर सुरों का तड़का लगाएंगे। आइये जानते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स कब और कहां खेला जाएगा और मैच को कैसे लाइव देख सकेंगे।
पढ़ें :- प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा एक और पोस्ट, अर्पणा यादव पर लगाए मां-बाप और भाई से रिश्ते तोड़वाने का आरोप
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स, आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला कहां खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स, आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स, आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स, आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला सोमवार 24 मार्च को शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।
पढ़ें :- नोएडा में इंजीनियर की मौत का मामला: सीएम योगी का बड़ा एक्शन, CEO लोकेश एम हटाए गए, जांच के लिए SIT गठित
आईपीएल 2025 के मैचों को किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकेंगे?
आईपीएल 2025 के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्पोर्ट्स18 1 पर टीवी चैनलों पर किया जाएगा।
आईपीएल 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
आईपीएल 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।