IPL Retention Rules Announced: बेंगलुरु में रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की वार्षिक आम बैठक (IPL Governing Council AGM) हुई। इस बैठक में रिटेंशन, इम्पैक्ट प्लेयर और RTM के नियमों में बड़े बदलाव को मंजूरी दे दी गयी है। नए रिटेंशन नियम के तहत फ्रेंचाइजी टीमें छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी। ‘राइट टू मैच’ (RTM) कार्ड भी इस बार ऑक्शन में लौट रहा है।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
रिटेन खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने से इन्हें होगा फायदा
कुछ महीनों पहले बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी टीम मालिकों की बैठक में रिटेंशन का मुद्दा उठा था, जिसमें केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमें ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने के पक्ष में दिखी, जबकि पंजाब किंग्स समेत कई टीमें नहीं चाहती थीं कि ऑक्शन से पहले ज्यादा प्लेयर्स को रिटेन करने की अनुमति मिले। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से जारी नए नियमों के अनुसार, टीमें रिटेंशन के जरिए या राइट टू मैच (RTM) कार्ड का उपयोग करके छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। RTM कार्ड टीमों को ऑक्शन से पहले रिलीज किए गए खिलाड़ी के लिए सबसे ऊंची बोली से मिलान करने की अनुमति देता है।
रिटेंशन और आरटीएम के लिए संयोजन चुनना फ्रेंचाइजी पर निर्भर करेगा, वह अधिकतम छह या उससे कम खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इसके अलावा, टीमों के लिए भारतीय/विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की कोई निर्धारित सीमा नहीं है। हालांकि, टीमें अधिकतम पांच कैप्ड और अधिकतम दो अनकैप्ड प्लेयर्स को ही रिटेन कर सकती हैं। ऑक्शन से पहले पांच खिलाड़ियों को बरकरार रखने वाली फ्रेंचाइजी को 120 करोड़ रुपये की कुल राशि में से 75 करोड़ रुपये पर्स से खर्च करने की अनुमति होगी। नए नियमों के तहत टीमों को 120 रुपये की ऑक्शन राशि रखने की अनुमति दी जाएगी, जोकि पिछले सीजन की तुलना में 20 करोड़ ज्यादा है। पहले तीन रिटेंशन के लिए सैलरी- 18 करोड़ रुपये, 14 करोड़ रुपये और 11 करोड़ रुपये होगी, जबकि बाकी दो रिटेंशन के लिए – 18 करोड़ रुपये और 14 करोड़ रुपये।
धोनी खेलेंगे आईपीएल 2025
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की वार्षिक बैठक में इंपैक्ट प्लेयर का नियम जारी रखने का फैसला किया है, जिससे एमएस धोनी के एक सीजन और खेलने की संभावना बढ़ गयी है। इम्पैक्ट प्लेयर साल 2025 से 2027 चक्र तक जारी रहेगा। इसके अलावा, बीसीसीआइ उन प्लेयर्स को अनकैप्ड प्लेयर की सूची में लाने जा रही है जो पांच वर्ष पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय) को अलविदा कह चुके हैं और बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध से भी बाहर हैं। ऐसे में एमएस धो’नी अगर अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप पर में रिटेन होते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें चार करोड़ रुपये देकर अपने पास रख सकती है।