Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. IPS नितिन अग्रवाल बने बीएसएफ के नये Director General

IPS नितिन अग्रवाल बने बीएसएफ के नये Director General

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आईपीएस नितिन अग्रवाल (IPS Nitin Agarwal) को सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ का नया महानिदेशक बनाया गया है। नितिन अग्रवाल केर कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

अतिरिक्त महानिदेशक, सीआरपीएफ के रूप में कार्यरत

एक अधिसूचना में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने नितिन अग्रवाल (IPS Nitin Agarwal), आईपीएस की नियुक्ति के लिए गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो वर्तमान में अतिरिक्त महानिदेशक, सीआरपीएफ के रूप में कार्यरत हैं।

सेवानिवृत्ति की तिथि या अगले आदेश तक….

महानिदेशक, बीएसएफ के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से और 31.07.2026 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, वेतन मैट्रिक्स के स्तर -16 पर वेतन के साथ।

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

एडीजी के पद पर तैनात हैं

नितिन अग्रवाल (IPS Nitin Agarwal) वर्तमान में दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय में संचालन के अतिरिक्त महानिदेशक यानि के एडीजी के पद पर तैनात हैं। इसके अलावा नितिन अग्रवाल ने बिहार और झारखंड में सबसे महत्वपूर्ण नक्सल विरोधी अभियानों में से एक का नेतृत्व किया था।

साथ ही ऑपरेशन ऑक्टोपस, ऑपरेशन डबल बुल, ऑपरेशन थंडरस्टॉर्म और ऑपरेशन चकरबंधा बिहार और झारखंड में -नक्सलियों के खिलाफ नितिन अग्रवाल (IPS Nitin Agarwal) और उनकी टीम द्वारा किए गए कुछ प्रमुख ऑपरेशन थे।

Advertisement