लखनऊ। यूपी की योगी सरकार में न्यू ईयर पर 28 IPS अफसरों को प्रमोशन का गिफ्ट दिया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि 4 IG को प्रमोट कर ADG, तीन DIG को प्रमोट कर IG बनाया है। बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र को डीजी बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मोहित अग्रवाल, गजेन्द्र कुमार गोस्वामी, नवीन अरोरा और भजनी राम मीना को ADG बनाया गया है। प्रमोशन होने के बाद लव कुमार, डॉक्टर प्रीतिन्दर सिंह और चंद्र प्रकाश-।। को आईजी बनाया गया है।
पढ़ें :- देवेंद्र फडणवीस,बोले- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ‘अजब’ है, 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पता चलेगा कौन गुट किसके साथ?
इन अफसरों को मिला प्रमोशन
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि डीआईजी पद पर प्रमोट अफसरों में भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा (सेनि), जुगुल किशार, विनोद कुमार मिश्रा, बालेंद्र भूषण सिंह, देवेंद्र प्रताप नारायन पांडेय, सभाराज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव, रमेश, सुरेशराव आनंद कुलकर्णी, अमित वर्मा, एन कोलान्ची, सर्वेश कुमार राना, श्रीपति मिश्र, अजय कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, अरविन्द भूषण पांडेय और राजीव मल्होत्रा हैं। वहीं पवन कुमार, अनीस अहमद अंसारी, अखिलेश कुमार चैरसिया, शिवासिम्पी चन्नपा, दिनेश कुमार, मुनिराज, बबलू कुमार और संतोष कुमार सिंह, केशव कुमार चैधरी, अजय कुमार साहनी को सेलेक्शन ग्रेड स्केल में प्रमोट किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी पदोन्नत अधिकारियों की तैनाती के संबंध में आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
देखें इन 8 अफसरों की ट्रांसफर लिस्टबृजभूषण बने लखनऊ के नए एडीजी
शासन ने देर रात लखनऊ, बरेली और वाराणसी जोन के एडीजी समेत 8 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत को डीजी के पद पर पदोन्नति के बाद पावर कारपोरेशन में डीजी बनाया गया है। बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र को फायर सर्विस का डीजी बनाया गया है। वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण लखनऊ जोन के एडीजी होंगे। साइबर क्राइम के एडीजी रामकुमार वाराणसी जोन के एडीजी बनाए गए हैं।
पढ़ें :- यूपी के कानपुर में कोहरे का कहर; हाईवे पर 7 ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल
प्रतिनियुक्ति से वापस आए सुभाष चंद्रा को एडीजी साइबर क्राइम की जिम्मेदारी दी गई है। एडीजी कार्मिक राजकुमार बरेली जोन के नए एडीजी होंगे। फायर सर्विस के डीजी आनंद कुमार को कारागार विभाग का पूर्णकालिक चार्ज दिया गया है। पहले आनंद कुमार के पास फायर सर्विस के साथ कारागार का अतिरिक्त कार्यभार था। इसी तरह पीएसी के एडीजी अजय आनंद को कार्मिक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।