IPS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने हरदोई और रामपुर जिले के पुलिस कप्तान का तबादल कर दिया है। बीते कई दिनों से दोनों जिलों के पुलिस कप्तान को बदले जाने की चर्चा चल रही थी। अब शासन ने दोनों जिलों के पुलिस कप्तान का तबादल कर दिया है।
पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD के सभी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी
केशव चंद्र गोस्वामी को हरदोई जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही राजेश द्विवेदी को रामपुर का कप्तान बनाया गया है। अभी तक राजेश द्विवेदी हरदोई जिले के पुलिस कप्तान थे। वहीं, रामपुर के पुलिस अधीक्षक रहे अशोक कुमार को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी के पद पर तैनाती दी गई है। बताया जा रहा है कि, जल्द ही कई और जिलों के पुलिस कप्तान को बदला जा सकता है।