Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. New DGP of Uttar Pradesh: आईपीएस विजय कुमार को बनाया गया ‘कार्यवाहक डीजीपी’, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

New DGP of Uttar Pradesh: आईपीएस विजय कुमार को बनाया गया ‘कार्यवाहक डीजीपी’, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

New DGP of Uttar Pradesh: बीते कई दिनों से चल रही कशमकश ‘उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी कौन’ होगा बुधवार को साफ हो गया। यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस विजय कुमार (IPS Vijay Kumar) के नाम पर मुहर लगा दी। आईपीएस विजय कुमार (IPS Vijay Kumar) कार्यवाहक डीजीपी (karyavahak DGP) बनाया गया है।

पढ़ें :- ये ओम प्रकाश राजभर पूर्वांचल का शेर है, जो चाहेगा वही होगा

विजय कुमार जनवरी 2024 में रिटायर होंगे

विजय कुमार वर्तमान में डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के पद पर हैं। इस पद के साथ ही वह डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार जनवरी 2024 में रिटायर होंगे। आपको बता दें कि कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा 30 मई को सेवानिवृत्त हो गए है। उनके पहले डीएस चौहान को भी कार्यवाहक डीजीपी (karyavahak DGP) बनाया गया था।

आईपीएस विजय कुमार के नाम पर मुहर

कहा जा रहा था  कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत डीजी सीबीआईडी विजय कुमार (IPS Vijay Kumar) को कार्यवाहक डीजीपी (karyavahak DGP) बनाया जा सकता है। प्रदेश के नये पुलिस मुखिया के पद के लिए डीजी कोआपरेटिव सेल आनंद कुमार और विजय कुमार में से किसी एक को चुना जाना था।

पढ़ें :- योगी कैबिनेट ने नई ट्रांसफर नीति सहित 41 प्रस्ताव पास लगी मुहर, 30 जून तक होंगे तबादले

आज बुधवार को यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस विजय कुमार (IPS Vijay Kumar) के नाम पर मुहर लगा दी।विजय कुमार 1988 बैच के यूपी कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं।

उनकी गिनती पुलिस महकमे में एक तेज तर्रार और ईमानदार अधिकारी के रूप में रही है। अपने अबतक के सेवाकाल में उन्होंने कई चुनौतीपूर्ण केस हैंडल किए हैं। उनके पास विभिन्न जिलों के पुलिस कप्तान के साथ-साथ केंद्र में काम करने का भी अनुभव है।

 

Advertisement