Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Iran : ईरान में कासिम सुलेमानी की बरसी पर हुए धमाके , 95 लोगों की मौत

Iran : ईरान में कासिम सुलेमानी की बरसी पर हुए धमाके , 95 लोगों की मौत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Iran : ईरान में पूर्व कमांडर कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुए दो बम धमाकों में कम से कम 95 लोग की मौत हो गई। खबरों के अनुसार,ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कसम खाई कि “आतंकवादी हमले” का “कठोर जवाब” दिया जाएगा। करमान शहर में साहेब अल-ज़मान मस्जिद के पास एक जुलूस में हुए विस्फोटों में कई लोग घायल हो गए। इस हमले को ईरान में 1979 में हुई इस्लामी क्रांति के बाद सबसे घातक आतंकवादी हमला माना जा रहा है। 42 वर्षों में ईरान में इस तरह का सबसे घातक हमला माना जा रहा है, इसके लिए किसी भी समूह की ओर से तत्काल कोई दावा नहीं किया गया है।

पढ़ें :- Nepal Banned Indian Spices : नेपाल ने भारतीय ब्रांड के दो मसालों पर लगाया बैन , आयात पर रोक लगा दी

ईरान के नेताओं ने धमाकों के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने का संकल्प जताया। हमले में कम से कम 211 लोग घायल हो गए। यह धमाके ईरान के करमान शहर में हुए जो राजधानी तेहरान से 820 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है।

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इसे जघन्य और अमानवीय अपराध बताया है। रईसी ने कहा कि दुश्मन शहीद जनरल सुलेमानी की कब्रगाह को भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisement