HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Nepal Banned Indian Spices : नेपाल ने भारतीय ब्रांड के दो मसालों पर लगाया बैन , आयात पर रोक लगा दी

Nepal Banned Indian Spices : नेपाल ने भारतीय ब्रांड के दो मसालों पर लगाया बैन , आयात पर रोक लगा दी

नेपाल ने भारतीय ब्रांड के दो मामलों पर बैन (Nepal Banned Indian Spices Brand MDH Everest) लगा दिया है। जिन दो ब्रांड के मामलों   को नेपाल ने प्रतिबंधित किया है, वह Everest और MDH  हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Nepal Banned Indian Spices :  नेपाल ने भारतीय ब्रांड के दो मामलों पर बैन (Nepal Banned Indian Spices Brand MDH Everest) लगा दिया है। जिन दो ब्रांड के मामलों   को नेपाल ने प्रतिबंधित किया है, वह Everest और MDH  हैं। दोनों ही मसाला ब्रांड भारत में बहुत ही पॉपुलर हैं। लगभग हर घर में इन मामलों से बने खाने का जायका लिया जाता है। लेकिन नेपाल ने भी एवरेस्ट और MDH मसालों को बैन कर दिया है।

पढ़ें :- बराक ओबामा ने अमेरिकी प्रेसिडेंट पद की उम्मीदवार कमला हैरिस का किया समर्थन, कहा-आप बनेंगी शानदार राष्ट्रपति

नेपाल में  MDH, एवरेस्ट मसाले बैन
दोनों ही मसालों में हानिकारक केमिकल मिलने के आरोपों के बाद नेपाल ने यह कदम उठाया है। खबरों के अनुसार,  नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग के अधिकारी मोहन कृष्ण महाराजन ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि उनके देश में आयात होने वाले दोनों भारतीय मसाला ब्रांडों (Indian spice brands) एवरेस्ट और एमडीएच में हानिकारक रसायन (harmful chemical) पाया गया है, इसलिए इसके आयात पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि बाजार में इन मसालों की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि मसालों में पाए गए केमिकल की जांच की जा रही है। टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट आने तक प्रतिबंध जारी रहेगा।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...