Iran-Israel War : ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने लगा है। ईरान पर हुए अमेरिका के ताजा हमले के बाद सऊदी अरब ने दोनों देशों से शांति की अपील की है। सऊदी अरब ने कहा कि ईरान की संप्रभुता पर हमला हुआ है। जो सही नहीं है। सऊदी अरब ने साथ ही बढ़ते तनाव को देखते हुए शांति की भी अपील की है।
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद सऊदी अरब ने रविवार को कहा कि खाड़ी में ‘कोई परमाणु प्रभाव’ नहीं पाया गया है। इससे पहले, ईरान ने पुष्टि की थी कि अमेरिकी हवाई हमलों के बाद इस्फ़हान, फ़ोर्डो और नतांज़ में उसके परमाणु ठिकानों पर “संदूषण के कोई संकेत नहीं” मिले हैं।
ईरानी सरकारी मीडिया ने देश के राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रणाली केन्द्र के हवाले से एक बयान प्रकाशित किया, जिसमें कहा गया कि उसके विकिरण डिटेक्टरों ने हमलों के बाद कोई रेडियोधर्मी उत्सर्जन दर्ज नहीं किया है।