Iran Police convoy attack : ईरान के अशांत दक्षिण पूर्वी प्रांत सिस्तान – बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को पुलिस के काफिले पर हुए हमले में कम से कम 10 पुलिस अधिकारी मारे गए। खबरों के मुताबिक, हमला ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 1,200 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित गौहर कुह में हुआ।
पढ़ें :- Balochistan : बोलन मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कैंपस बंद होने का किया विरोध
खबरों के मुताबिक,‘उपद्रवी तत्वों’ द्वारा हमला किया गया है लेकिन कुछ ही देर बाद, ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया कि 10 अधिकारी मारे गए हैं। अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान में रहने वाले बलूच लोगों के लिए काम करने वाले समूह ‘हालवाश’ ने एक ऐसे ट्रक की तस्वीर और वीडियो साझा किया जिस पर ईरानी पुलिस वाहनों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हरी पट्टी लगी हुई है।
हमला सुरक्षा बलों के दो वाहनों को निशाना बनाकर किया गया और उनमें सवार सभी लोग मारे गए। ट्रक को केवल गोलियों से नुकसान पहुंचा है, न कि किसी विस्फोटक के इस्तेमाल से।