Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ईरानी दुल्हन फ़ायजा को कट्टरपंथियों ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस में की शिकायत

ईरानी दुल्हन फ़ायजा को कट्टरपंथियों ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस में की शिकायत

By Abhimanyu 
Updated Date

Iranian bride Faiza threatened: मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर से शादी करके भारत आई ईरान की फ़ायजा को अब मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। जिसके बाद फ़ायजा ने मुरादाबाद एसएसपी के सामने पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही जान से मारने की धमकी देने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

पढ़ें :- Kushinagar : चार महीने की लव मैरिज का दर्दनाक अंत, पति ने पहले पत्नी का गला काटा और फिर लगा ली फांसी

दरअसल, दो-तीन साल तक चले अफेयर के बाद विगत मार्च में फ़ायजा अपने पिता के साथ भारत आ गई थी और उसने भारतीय रीतिरिवाज के अनुसार दिवाकर से सगाई भी कर ली। अब जब वो ईरानी रीति रिवाज के अनुसार शादी करके भारत आई तो कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई। उसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर धमकियां मिल रही है। ईरानी युवती फ़ायजा के पति दिवाकर ने बताया कि जब से हमने शादी की है तब से ही फ़ायजा के सोशल एकाउंट पर मैसेज आते रहते हैं लेकिन बीती 14 अक्टूबर को कुछ ज्यादा ही धमकाने वाले मर्डर जैसे मैसेज आये हैं जिसमे लिखा गया है कि आपको देश छोड़कर जाना होगा, उन मैसेज में जाकिर नाइक जैसे उकसाने वाले वीडियो का जिक्र किया गया है।

दिवाकर ने बताया कि उकसाने वाले वीडियो मैसेज यूट्यूब यूज़र मोहम्मद रज़ा के एकाउंट से किये गए हैं, हमनें एसएसपी सर को फ़ायजा की ओर से एक शिकायती पत्र दिया है, मुझे पूरा विश्वास है कि एसएसपी सर इसमें सख्त कार्यवाही करेंगे। इस मामले में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना कि फ़ायजा नाम की युवती जो ईरान की रहने वाली है, उसने इंडियन से शादी की है, उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रोल किया जा रहा है। जांच में जो भी तथ्य निकलकर आएंगे ,उन्ही के अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

(रिपोर्ट – रूपक त्यागी)

पढ़ें :- Silver Gold Rate : अबकी बार चांदी 3 लाख के पार, सोने ने भी लगाई छलांग
Advertisement