Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने इजराइल के खिलाफ किया जंग का ऐलान, फतह-1′ हाइपरसोनिक’ मिसाइलें दागीं

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने इजराइल के खिलाफ किया जंग का ऐलान, फतह-1′ हाइपरसोनिक’ मिसाइलें दागीं

By संतोष सिंह 
Updated Date

TEHRAN, IRAN - OCTOBER 4: (EDITOR?S NOTE: This Handout image/clip was provided by a third-party organization and may not adhere to Getty Images? editorial policy.) In this handout image provided by the Iranian Leader's Press Office, Iranian Supreme leader Ali Khamenei during the Friday prayer ceremony on October 04, 2024 in Tehran, Iran. Protesters supporting Iran's military position against Israel take to the streets of Tehran after Friday prayers at the Imam Khomeini Grand Mosalla mosque. The Leader of the Islamic Revolution Ayatollah Seyyed Ali Khamenei delivered a public sermon after a commemoration ceremony for the leader of Hezbollah who was killed in an Israeli airstrike in Beirut. (Photo by Iranian Leader's Press Office - Handout/Getty Images)

नई दिल्ली। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई (Iran’s Supreme Leader Ayatollah Khamenei) ने मंगलवार देर रात इजराइल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। उन्होंने X पर लिखा कि जंग शुरू होती है। अयातुल्ला खामेनेई (Ayatollah Khamenei)ने कहा कि हम आतंकी इजराइल (Terrorist Israel) को कड़ा जवाब देंगे। उन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे। इस ऐलान के बाद ईरान ने इजराइल पर 25 मिसाइलें दागीं हैं।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

ईरानी मीडिया (Iranian Media) में छपी खबरों के मुताबिक, ईरान की सैन्य शाखा इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने कहा कि बुधवार सुबह इजराइल पर फतह मिसाइल (Fatah Missiles) से हमला किया गया है। यह पहली बार है जब इस जंग में फतह-1 का इस्तेमाल किया गया है।

फतह -1 हाइपरसोनिक’ मिसाइल ‘ (Fatah-1 ‘Hypersonic’ Missiles) है, यानी यह आवाज की गति से पांच गुना तेज उड़ती है। IRGC ने कहा कि फतह मिसाइलों ने इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम को भेद दिया और बार-बार उनके सुरक्षित ठिकानों को निशाना बनाया। हालांकि इससे इजराइल को कितना नुकसान पहुंचा है, इसकी कोई सूचना नहीं है। इस बीच वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमनराइट्स ग्रुप ने दावा किया है कि ईरान में मौत का आंकड़ा अब 585 हो चुका है। जबकि 1,326 लोग घायल हुए हैं।

ईरान की सरकार ने अब तक मौतों की पूरी जानकारी साझा नहीं की है। आखिरी बार ईरान ने सोमवार को हताहतों की जानकारी शेयर की थी। सरकार के मुताबिक इस लड़ाई 224 ईरानी मारे गए हैं, जबकि 1,277 घायल हुए हैं।

अमेरिका ने दखल दिया तो पूर्ण युद्ध छिड़ेगा : ईरान विदेश मंत्रालय 

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

ईरान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि अगर इजराइल के खिलाफ उसके टकराव में अमेरिका घुसा, तो पूर्ण युद्ध छिड़ जाएगा। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बघेई (Iranian Foreign Ministry spokesman Esmail Baghei) ने न्यूज चैनल अल जजीरा (News Channel Al Jazeera) पर लाइव इंटरव्यू में यह बयान दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (US President Donald Trump) ने मंगलवार को इजराइल का साथ देने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि अब ईरान के आसमान पर हमारा कब्जा है। हम अच्छे से जानते हैं कि सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ( Supreme Leader Ayatollah Khamenei) कहां छिपा है? उस तक पहुंचना बहुत आसान है, लेकिन हम उसे मारेंगे नहीं। कम से कम अभी तो नहीं।’

Advertisement