Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BJP सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला बनीं अग्निवीर, सोशल मीडिया पर खूब बटोर रही हैं सुर्खियां

BJP सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला बनीं अग्निवीर, सोशल मीडिया पर खूब बटोर रही हैं सुर्खियां

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

भाजपा सांसद व एक्टर रवि किशन  (BJP MP Ravi Kishan)  की बेटी इशिता शुक्ला (Ishita Shukla) का चयन सेना में हो गया। इससे बाद से सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं साथ ही बधाई दी जा रही है।रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल बटालियन कैडेट का हिस्सा होंगी।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच

सोशल मीडिया में रवि किशन (Ravi Kishan) औऱ उनकी पुत्री इशिता (Ishita Shukla) को खूब बधाई दी जा रही है । इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बल में शामिल होंगी। आपको बता दें कि गत वर्ष रवि किशन में अपने सोशल मीडिया में अपनी बेटी की तस्वीर को शेयर करते हुए पोस्ट किया था।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

गणतंत्र दिवस की परेड में ही हिस्सा लिया था

जिसमें लिखा था कि मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला (Ishita Shukla) ,आज सुबह बोली पापा मुझे भी अग्निपथभर्ती योजना में शामिल होने है और मैने इजाजत दे दी थी। इशिता ने 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस की परेड में ही हिस्सा लिया था।।

आपको बता दें कि सरकार ने बीते साल ऐलान किया था कि अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए जवानों की नियुक्ति होगी। इसके बाद 75 फीसदी सैनिकों को उनकी रुचि के अनुसार उच्च शिक्षा या किसी राज्य की पुलिस सेवा या अर्द्धसैनिक बलों की बहाली में प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी जबकि बाकी जवान स्थायी पद पर नियुक्त रहेंगे।

Advertisement