Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज गिरफ्तार, एनआईए ने रखा था 3 लाख का इनाम

ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज गिरफ्तार, एनआईए ने रखा था 3 लाख का इनाम

By Abhimanyu 
Updated Date

ISIS’s Most Wanted Terrorist Shahnawaz Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS मॉड्यूल (ISIS Module) के मोस्ट वांटेड आतंकी (Most wanted Terrorist) मोहम्मद शाहनवाज (Mohammad Shahnawaz) उर्फ शैफी उज्जमा गिरफ्तार किया है। एनआईए (NIA) ने आतंकी शाहनवाज के ऊपर 3 लाख रुपये का ईनाम रखा हुआ था। इस मोस्ट वांटेड आतंकी सहित 3 लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें :- लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर NIA ने 10 लाख रुपये का इनाम किया घोषित, 2022 के मामलों में चार्जशीट भी दाखिल की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहनवाज और एक अन्य संदिग्ध को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, तीसरे संदिग्ध के गिरफ्तारी दिल्ली के बाहर से हुई है। इसके अलावा शाहनवाज से पूछताछ के बाद कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि शाहनवाज दिल्ली में रहकर ISIS की स्लीपर सेल (ISIS Sleeper Cell) के लिए लोगों को भर्ती करने की कोशिशों में लगा हुआ था। यह आतंकी मॉड्यूल उत्तर भारत में किसी बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।

बता दें कि दिल्ली का रहने वाला मोस्ट वांटेड आतंकी मोहम्मद शाहनवाज पेशे से इंजीनियर है। कुछ समय पहले ही वह पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था। जिसके बाद से शाहनवाज दिल्ली में ही छिपकर रह रहा था। उसके अलावा दो आतंकी रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शेख के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसको लेकर एनआईए और पुणे पुलिस ने दो दिन पहले सेंट्रल दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की थी।

 

 

पढ़ें :- दिल्ली पुलिस ने ISIS का मोस्ट वॉन्टेट आतंकी रिजवान अली को किया गिरफ्तार, पुणे मॉड्यूल का है मुख्य संचालक

 

Advertisement