Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नमाजी सड़कों पर नहीं ईदगाह में पढ़ें नमाज,गरीबों और जरूरतमंदों की दिल से करें मदद : फिरंगी महली

नमाजी सड़कों पर नहीं ईदगाह में पढ़ें नमाज,गरीबों और जरूरतमंदों की दिल से करें मदद : फिरंगी महली

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (Islamic Centre of India Head)  के प्रमुख मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली (Maulana Khalid Rashid Firangi Mahali)  ने मंगलवार को ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि अगर आज चांद दिखेगा तो ईद (Eid) 10 अप्रैल को मनाई जाएगी, नहीं तो 11 अप्रैल को मनाई जाएगी।

पढ़ें :- आप जितनी भी कोशिश कर लें-पंडित नेहरू जी के योगदान पर एक भी काला दाग नहीं लगा पाएंगे..गौरव गोगोई का पीएम मोदी पर निशाना
पढ़ें :- Video-नीतीश सरकार के बुलडोज़र एक्शन से खफा BJP समर्थक ने काटी अपनी चोटी, कुत्ते को पहनाया भगवा गमछा, बोला- अब नहीं चाहिए 'टिक्की वाली सरकार'

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली (Maulana Khalid Rashid Firangi Mahali) ने कहा कि हम नमाजियों से अपील करते हैं कि वे ईदगाह में नमाज पढ़ें। आपको गरीबों और जरूरतमंदों की दिल से मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं आपसे अपील करता हूं सड़कों पर नमाज न पढ़ें, इस दिन आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

Advertisement