लखनऊ। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (Islamic Centre of India Head) के प्रमुख मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली (Maulana Khalid Rashid Firangi Mahali) ने मंगलवार को ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि अगर आज चांद दिखेगा तो ईद (Eid) 10 अप्रैल को मनाई जाएगी, नहीं तो 11 अप्रैल को मनाई जाएगी।
पढ़ें :- '...जान दे दूंगी, लेकिन बंगाल में नहीं लागू होने दूंगी UCC और CAA', ईद पर ममता बनर्जी बड़ा बयान
VIDEO | Islamic Centre of India Head Maulana Khalid Rashid Firangi Mahali has issued an advisory for Eid-ul-Fitr. Here's what he said congratulating people on the occasion.
"If the Moon will be spotted today, then Eid will be celebrated on April 10, otherwise it'll be on April… pic.twitter.com/pY0FnuTDab
— Press Trust of India (@PTI_News) April 9, 2024
पढ़ें :- Eid Mubarak messages: ईद के मौके पर अपने दोस्तो, रिश्तेदारों और करीबियों को भेजें ये खूबसूरत संदेश
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली (Maulana Khalid Rashid Firangi Mahali) ने कहा कि हम नमाजियों से अपील करते हैं कि वे ईदगाह में नमाज पढ़ें। आपको गरीबों और जरूरतमंदों की दिल से मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं आपसे अपील करता हूं सड़कों पर नमाज न पढ़ें, इस दिन आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी।