Israel Attack On Hezbollah : इजरायली हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान बौखला गया है। ईरान ने इजरायल को दी चेतावनी है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने चेतावनी देते हुए कहा, शांत नहीं बैठेंगे, नसरल्लाह की मौत का बदला इजरायल से लेकर रहेंगे। इजरायल के इन हमलों से हिज्बुल्लाह और मजबूत होगा और अब हिज्बुल्लाह की ताकत की कोई सीमा नहीं है। दूसरी तरफ नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने अपने नए नेता के नाम का ऐलान कर दिया है। अब हाशिम सफीद्दीन को हिज्बुल्लाह की कमान सौंपी गई है। खास बात ये है कि सफीद्दीन भी हसन नसरुल्लाह की तरह मौलवी है और रिश्ते में उसका चचेरा भाई भी है।
पढ़ें :- AI-powered capsule : AI-पावर्ड कैप्सूल खाने से हो जाएगी पेट की पूरी जांच ; चीन के वैज्ञानिकों ने कर दिया बड़ा कमाल
ईरान के विदेश मंत्री हिज्बुल्लाह चीफ की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निश्चित रूप से नसरल्लाह की मौत एक बड़ी क्षति है, लेकिन इससे प्रतिरोध में कोई बाधा नहीं आएगी और जैसे हिज्बुल्लाह के पूर्व जनरल सेक्रेटरी सैय्यद अब्बास अल मुसावी की मौत की तरह, नसरल्लाह की मौत से हिज्बुल्लाह की ताकत को बढ़ाया है। और आज हिज्बुल्लाह की ताकत की सीमा की कोई तुलना नहीं है।
इजराइल ने रविवार को कहा था कि उसने शनिवार को हवाई हमले में हिज्बुल्ला की सेंट्रल काउंसिल के उप प्रमुख नबील कौक को भी मार गिराया। लेबनान के विभिन्न हिस्सों में हजारों पेजर और वॉकी-टॉकी में धमाके कर मुख्य रूप से हिज्बुल्लाह के सदस्यों को निशाना बनाया गया है।