Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas War : फ्रांस राष्ट्रपति Emmanuel Macron इजरायल पहुंचे , नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात

Israel-Hamas War : फ्रांस राष्ट्रपति Emmanuel Macron इजरायल पहुंचे , नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel-Hamas War : इजरायल और हमास के आतंकियों के बीच जारी युद्ध जारी है। युद्ध के बीच इजरायल के समर्थन में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) आज, 24 अक्टूबर को तेल अवीव (Tel Aviv) पहुंचे। खबरों के अनुसार, मैक्रॉन ने एकजुटता व्यक्त करने और दो-राज्य समाधान पर चर्चा करने की योजना बनाई है। मैक्रॉन के इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) , राष्ट्रपति इस्साक हर्ज़ोग (President Issac Herzog) और विपक्षी नेता येर लैपिड से मिलने की भी उम्मीद है।

पढ़ें :- US Airstrike Syria: अमेरिका ने राष्ट्रपति असद के रूस भागते ही सीरिया पर शुरू की बमबारी, ISIS के 75 ठिकाने धुआं-धुआं

बता दें हमास-इजरायल युद्ध को लेकर सबसे पहले जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (German Chancellor Olaf Scholz) और फिर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) उसके बाद ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक इजरायल पहुंचे हैं। इजराइल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अमेरिका समेत यूरोपीय देशों के कई शीर्ष नेताओं ने का दौरा किया।

इजरायल और हमास युद्ध के दौरान 5,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। इजरायली नाकाबंदी के बाद गाजा में  बड़े पैमाने पर नागरिक पानी, भोजन, बिजली और अन्य बुनियादी आपूर्ति से वंचित हैं।

Advertisement