Israel-Hamas war : इजरायल हमास के बीच जारी युद्ध गहराता जा रहा है। जंग में कराह रहे लोगों की मदद के लिए भारत आगे आया है। भारत ने मानवीय सहायता भेजी है। फिलिस्तीन के लोगों के लिए जरूरत की चीजें भेजी है। भारतीय वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान राहत सामग्री लेकर मिस्र के अल-अरिश इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया है। लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर IAF C-17 की उड़ान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई। सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। खबरों के अनुसार,विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि भारत गाजा के लोगों के लिए मदद भेज रहा है।
पढ़ें :- Israel–Hamas war : गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च
बता दें कि गाजा में शनिवार से ही मानवीय मदद पहुंचना शुरू हो गई है। गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए मिस्र की तरफ से राफाह बॉर्डर खोला जा चुका है। मानवीय सहायता ले जाने वाले ट्रक शनिवार को राफाह बॉर्डर से गुजरने शुरू हो गए है।