Israel–Hamas war : इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से शुरू हुआ युद्ध अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। इजरायल गाजा पट्टी के सुरंगों से हमास के आतंकियों को बाहर निकालने के लिए नया तरीका अपनाने जा रही है। खबरों के अनुसार इजरायली सेना ने गाजा में हमास के सुरंगों में समुद्री पानी डालना शुरू कर दिया है। यह लंबी चलने वाली प्रक्रिया है। फिलहाल सुरंगों में सीमित मात्रा में पानी डाला जा रहा है, ताकि बाढ़ के पानी पर नियंत्रण रखा जा सके और स्थिति और पानी डालने के प्रभावों का मूल्यांकन भी किया जा रहा है।
पढ़ें :- Israel–Hamas war : गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च
गाजा की सुरंगों में इजराइल ने समुद्री पानी भरा:5 पम्प लगाए, कुछ ही हफ्तों में तबाह होगा 480KM लंबा टनल नेटवर्क इजराइली सैनिकों ने टनल तक पाइप बिछाए और फिर सुरंगों में पानी छोड़ दिया। हमास के खतरनाक टनल नेटवर्क को तबाह करने के लिए इजरायली सेना इसमें समंदर का पानी भरने रही है।