Israel-Hamas war: इजरायल-हमास के बीच युद्ध जारी है। इजरायल की तरफ से लगातार हमास के ठिकानों को जमींदोज किया जा रहा है। इस युद्ध को लेकर इजरायल को अमेरिका, भारत समेत अन्य देशों का साथ भी मिल रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन एक दिन पहले इजरायल पहुंचे थे, जहां उन्होंने इजरायल के साथ होने की बात कही थी।
पढ़ें :- Israel–Hamas war : गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च
I am in Israel, a nation in grief.
I grieve with you and stand with you against the evil that is terrorism.
Today, and always.
סוֹלִידָרִיוּת pic.twitter.com/DTcvkkLqdT
पढ़ें :- Israel–Hamas war : अल-कसम ब्रिगेड ने गाजा पट्टी में इजरायली सैनिकों को मारने का किया दावा
— Rishi Sunak (@RishiSunak) October 19, 2023
अब यूके के पीएम ऋषि सुनक इजरायल पहुंचे हैं। ऋषि सुनक ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहु के साथ मुलाकात की है और वह उनके साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं इजरायल में हूं, एक देश जो इस समय शोक में है, मैं भी आपके इस दुख में दुखी हूं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आपके साथ हूं। आज और हमेशा के लिए।
To have a child taken from you is a parent’s worst nightmare.
This morning I heard from families going through this unbearable agony.
पढ़ें :- Israel Hamas War : इजरायल ने गाजा मस्जिद पर किया हमला , 18 लोगों की मौत
Working with our partners, we’re determined to secure the release of the hostages taken by Hamas terrorists. pic.twitter.com/F7AV021o9x
— Rishi Sunak (@RishiSunak) October 19, 2023
एक दिन इजरायल पहुंचे थे जो बाइडेन
बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इजरायल पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए पीएम नेतन्याहू खुद एयरपोर्ट पर मौजूद थे। जो बाइडेन ने पीएम नेतन्याहू के साथ बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हमास को एक क्रूर आतंकी संगठन बताया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि हमास इजरायल पर जिस तरह से हमला किया वो मानवता के खिलाफ है।