Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel Hamas War : राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इजरायल से किया युद्धविराम का आग्रह

Israel Hamas War : राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इजरायल से किया युद्धविराम का आग्रह

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel Hamas War : इजरायल हमास जंग पिछले एक महीने से अधिक समय से लगातार जारी है। इस युद्ध में हमास शासित गाजा में 11,000 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं, इजरायल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं। दोनों देशों के बीच बने तनाव और गाजा में बढ़ती मौतों के बीच विश्व के देश इजरायल से युद्ध विराम की अपील कर रह है। इस बीच, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा गाजा में बढ़ती मौतों के बीच नागरिकों पर बमबारी रोकने का आह्वान किया। हालाकि इसके बावजूद इजरायल ने हमले तेज कर दिए हैं।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च

इमैनुएल मैक्रों ने कहा, ” युद्ध विराम से इज़रायल को फायदा होगा.हमारे सिद्धांतों के कारण यह हम सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम लोकतांत्रिक हैं.  मध्य से दीर्घावधि के साथ-साथ इज़रायल की सुरक्षा के लिए भी यह पहचानना महत्वपूर्ण है कि सभी का जीवन मायने रखता है।”

दूसरी तरफ ह इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने युद्ध विराम से इनकार करते हुए कहा, “हमास के साथ युद्ध विराम का मतलब आत्मसमर्पण है।” उन्होंने कहा कि नागरिकों को किसी भी तरह के नुकसान की जिम्मेदारी हमास की है, इजरायल की नहीं।

Advertisement