Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas war: हिंसा के चक्र को समाप्त किया जाना चाहिए…इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच बोले राहुल गांधी

Israel-Hamas war: हिंसा के चक्र को समाप्त किया जाना चाहिए…इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच बोले राहुल गांधी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Israel-Hamas war: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इजरायल की तरफ से लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि हमास के तरफ से भी हमले किए जा रहे हैं। इस युद्ध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि,
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच हिंसा के चक्र को समाप्त किया जाना चाहिए।

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने पूछा मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?

राहुल गांधी ने एक्स (ट्वीट) कर लिखा कि, ‘गाजा में बच्चों सहित हजारों निर्दोष नागरिकों की हत्या और उनके भोजन, पानी और बिजली को काटकर लाखों लोगों की सामूहिक सजा मानवता के खिलाफ अपराध है। हमास द्वारा निर्दोष इजराइलियों की हत्या करना और बंधक बनाना एक अपराध है और इसकी निंदा भी की जानी चाहिए। इजराइल और फिलिस्तीन के बीच हिंसा के चक्र को समाप्त किया जाना चाहिए।’

बता दें कि, एक दिन पहले ही गाजा के अल-अहली अस्पताल पर हमला हुआ था। इस हमले में 500 लोगों की मौत की खबर है। अस्पताल पर हुए इस हमले पर पूरी दुनिया में चर्चा हुई। इस हमले पर इजराइल और हमास ने एक दूसरे पर आरोप लगाया। हालांकि, अमेरिका ने इसमें फिलिस्तीन के इस्लामिक जिहाद का हाथ होना बताया और इजराइल को क्लीन चिट दे दी।

 

Advertisement