Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Iran War : मैं ‘Condom’ करता हूं…,ये क्‍या लिख बैठे पाक पीएम शहबाज शरीफ, दुनिया उड़ा रही मजाक

Israel-Iran War : मैं ‘Condom’ करता हूं…,ये क्‍या लिख बैठे पाक पीएम शहबाज शरीफ, दुनिया उड़ा रही मजाक

By संतोष सिंह 
Updated Date

Shahbaz Sharif Condom Remark: पाकिस्‍तान में शिक्षा का स्‍तर क्‍या है? उसका अंदाजा खुद पीएम शहबाज शरीफ (Pak PM Shahbaz Sharif ) के हालिया सोशल मीडिया पोस्‍ट से ही लगाया जा सकता है। बता दें कि इजरायल-ईरान जंग (Israel-Iran War) के बीच वो अपने दोस्‍त खामेनेई के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्‍ट लिख रहे थे। इसी बीच उन्‍होंने अपने आधिकारिक एक्‍स हैंडल पर इजरायल के अटैक की निंदा करते हुए उसे अंग्रेजी में कंडेम (Condem) करने की जगह कंडोम (Condom) लिख दिया। यही वजह है कि इस वक्‍त सोशल मीडिया पर अब उनका जमकर मजाक बन रहा है। वो केवल पाकिस्‍तान ही नहीं दुनिया भर में हंसी का पात्र बन गए।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

पाकिस्‍तान में शिक्षा का क्‍या है स्‍तर?

UNICEF की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्‍तान में 5–16 आयु वर्ग के लगभग 22.8 मिलियन यानी दो करोड़ 28 लाख बच्‍चे स्कूल से बाहर हैं, जो विश्व में दूसरे सबसे अधिक हैं। यह आंकड़ा बच्चों की कुल आबादी का लगभग 44% बनता है। UNESCO‑GEM रिपोर्ट बताती है कि लड़कियों की शिक्षा में पाकिस्‍तान सबसे धीमी प्रगति कर रहा है और यह दक्षिण-पश्चिम एशिया में सबसे कमजोर स्थिति में है। सरकारी खर्ची दर सिर्फ 1.9% से 2.1% GDP तक सीमित है, जो UNESCO की 4% की सिफ़ारिश से बहुत नीचे है।

शहबाज ने जानें सोशल मीडिया पर क्‍या लिखा था?

मैं बेहद मजबूती के साथ बिना किसी उकसावे के इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमले की निंदा (कंडेम की जगह कंडोम लिखा) करता हूं। इस हमले में ईरान के लोगों के निधन पर मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। यह कदम बेहद गैर-जिम्‍मेदाराना है और पहले से ही नाजुक इस रीजन को और ज्‍यादा अस्थिर करेगा। हम अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय और यूनाइटेड नेशन से यह अनुरोध करते हैं कि इसे आगे बढ़ने से रोकने के लिए कदम उठाए जाएं ताकि शांति स्‍थापित की जा सके।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

शहबाज ने तुरंत डिलीट किया पोस्‍ट

सोशल मीडिया पर मजाक बनता देख पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pak PM Shahbaz Sharif )  की तरफ से तुरंत इस पोस्‍ट को डिलीट कर दिया गया। हालांकि तब तक जो डैमेज होना था वो हो चुका था। तब तक सोशल मीडिया पर उनके इस कमेंट से जुड़े स्‍क्रीनशॉट ले लिए गए थे। जो इस वक्‍त खूब ट्रोल किए जा रहे हैं। इस तरह की चर्चा भी उठी कि‍ कंडोम वाला पोस्‍ट एडिट करके तो नहीं बनाया गया। इस पर एक्‍स के एआई ग्रोक से सवाल किया गया। उसने कहा कि हम डिलीट एक्‍स पोस्‍ट को वापस तो नहीं ला सकते लेकिन उसने माना कि 13 जून के इस पोस्‍ट पर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सही था।

Advertisement