Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Palestine Conflict: इजराइल ने सैनिकों को ड्यूटी पर बुलाया , जंग के मैदान में जाने से पहले इस कपल ने रचाई शादी

Israel-Palestine Conflict: इजराइल ने सैनिकों को ड्यूटी पर बुलाया , जंग के मैदान में जाने से पहले इस कपल ने रचाई शादी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel-Palestine Conflict : इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष (Israel-Palestine Conflict) लगातार बढ़ रहा है, दोनों ओर से की जा रही भारी बमबारी के चलते अब तक 1000 से ज्यादा लोगों ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 4,000 से ज्यादा लोग घायल हैं। इजराइल और हमास के बीच खूनी जंग जारी है। हमास को सबक सिखाने के लिए इजराइल ने अपने सैनिक को तैयार करना शुरू कर दिया और छुट्टी पर गए अपने सैनिकों को अपनी-अपनी इकाइयों को रिपोर्ट करने के लिए आदेश जारी किया है। युद्ध के तैयारियों के बीच एक कपल सुर्खियों में है। इजराइल के इन सैनिकों में उरी मिंटजर और एलिनोर योसेफिन नाम का एक कपल ने जंग के मैदान में जाने से पहले दोनों ने शादी रचा ली। मध्य इजराइल के शोहम में जोड़े के माता-पिता और शुभचिंतकों के एक छोटे समूह की उपस्थिति में सादे समारोह में यह शादी संपन्न की गई। खबरों के अनुसार, मिंटजर ने कहा, “मैंने इस पल के बारे में हजारों बार सोचा है, लेकिन मैंने कभी इस तरह की कल्पना नहीं की थी।”

पढ़ें :- Israel-Hamas War : इजरायल-हमास युद्ध पर बोले बराक ओबामा-हमास ने जो किया वह भयानक था

मिंटज़र ने आगे कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि हम जल्द ही एक पूर्ण शादी कर पाएंगे जैसा हम चाहते हैं। मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त से प्यार करने का सौभाग्य मिला है, और वह मेरा अतीत, वर्तमान और भविष्य है।”

बताते चलें कि जब हमास ने इजराइल पर हमला किया और दंगों से देश दहल उठा तो ये कपल अपनी थाईलैंड की यात्रा पर था। जब उन्होंने इस खबर को सुना तो वो हैरान रह गए। इसके बाद दोनों जल्दबाजी में घर पहुंचे और जल्दी-जल्दी शादी की सारी रस्में निभाकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए।

खबरों के अनुसार , मुख्य सैन्य प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि के बहु-मोर्चे के हमले के जवाब में रिकॉर्ड 3,00,000 रिजर्व रिजर्व तैयार किए हैं और वह “आक्रामक तरीके से आगे बढ़ रहा है”।

पढ़ें :- Israel-Hamas war: इजराइल-हमास की जंग में अब तक 22 अमेरिकी नागरिकों की मौत, हमास ने कत्लेआम मचाया
Advertisement