Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Palestine War : गाजा में सहायता सामग्री एयरड्रॉप के दौरान पैराशूट नहीं खुलने से 5 की मौत , कई घायल

Israel-Palestine War : गाजा में सहायता सामग्री एयरड्रॉप के दौरान पैराशूट नहीं खुलने से 5 की मौत , कई घायल

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel-Palestine War : गाजा पट्टी में युद्धग्रस्त लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एयरड्रॉप पैराशूट के खुलने में विफलता के कारण एक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। गाजा में  दिनों दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। युद्धग्रस्त लोगों को अब हवाई रास्ते के जरिए राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

पढ़ें :- साल 2025 में एक लाख से ज़्यादा लोगों का अमेरिका जाने का सपना टूटा, 8000 स्टूडेंट रहे शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार (8 मार्च) को गाजा शहर के शाती शरणार्थी शिविर के पास हुई। तब हवाई जहाज के जरिए लोगों के लिए राहत सामग्री गिराई जा रही थी। इस दौरान कुछ पैकेट का पैराशूट नहीं खुला और वे सीधे नीचे खड़े लोगों पर जा गिरे। घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं। पहले दावा किया जा रहा था कि ये सामग्री अमेरिका ने गिराई थी, लेकिन अमेरिका ने इससे इनकार किया है।

गाजा सरकार ने अमेरिकी सेवा को ‘बेकार’ बताया
बाद में गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने घटना का संज्ञान लेते हुए एयरड्रॉप सेवा को “बेकार” करार दिया। सरकार ने एयरड्रॉप सेवा जारी रखने के बजाय भूमि सीमाओं से गुजरने के लिए भोजन की उपलब्धता की वकालत की।

गाजा सरकार ने एक बयान में कहा, “हमने पहले चेतावनी दी थी कि यह गाजा पट्टी में नागरिकों के जीवन के लिए खतरा है और आज भी यही हुआ जब पार्सल नागरिकों के सिर पर गिरे।”

पढ़ें :- ट्रंप ने भारत समेत कई देशों की बढ़ाई मुश्किलें! US राष्ट्रपति बोले- ईरान के साथ व्यापार किया तो लगेगा 25 प्रतिशत टैरिफ
Advertisement