Israel-Hamas Ceasefire: सीजफायर डील के तहत इजरायल और हमास ने शनिवार को उनके द्वारा बंधकों को रिहा किया गया। इस दौरान इजरायल ने 369 फिलिस्तीनी कैदियों को ख़ास टी-शर्ट पहनकर छोड़ा। जिस पर हमास को लेकर चेतावनी लिखी गयी थी। वहीं, हमास ने भी डील के तहत 3 इजराइली बंधकों को रिहा किया।
पढ़ें :- पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हुई चर्चा
टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, शनिवार को हमास ने 3 इजराइली बंधकों को रिहा किया और इवेंट का आयोजन किया। इन तीनों बंधकों को गाजा के खान यूनिस इलाके में सुबह 10 बजे (इजराइली समय के मुताबिक) रेड क्रॉस के हवाले किया गया। इसके बाद बंधकों इजराइली सेना के हवाले कर दिया गया। रिहा होने वाले बंधकों में तीन पुरुष शामिल रहे हैं। जिनके नाम सागुई डेकेल-चेन, साशा ट्रोफानोव और इएयर हॉर्न हैं।
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि रिहा किए गए तीनों बंधक 498 दिन के बाद इजराइल लौटे हैं। इन तीनों को मेडिकल चेकअप के लिए IDF कैंप ले जाया जाएगा। इसके बाद तीनों को उनके परिवारों से मिलाया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल ने जिन 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया, उन्हें पहनाई गयी टी-शर्ट पर लिखा था- ‘हम न भूलेंगे और न माफ करेंगे’।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकवादियों ने इजराइल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके साथ 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। जिसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया था। इस दौरान इजरायली सेना ने गाजा पट्टी को पूरी तरह तबाह कर दिया। सीजफायर डील के तहत बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की यह छठी अदला-बदली थी। हमास अब तक इजराइल के 19 और थाईलैंड के 5 बंधकों को रिहा कर चुका है।