Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. इजरायली सेना को गाजा में घुसने की मिली मंजूरी, मंत्री बोले- ‘हमास की सुरंगें ‘दुनिया की सबसे बड़ी कब्रिस्तान’ बन जाएंगी’

इजरायली सेना को गाजा में घुसने की मिली मंजूरी, मंत्री बोले- ‘हमास की सुरंगें ‘दुनिया की सबसे बड़ी कब्रिस्तान’ बन जाएंगी’

By Abhimanyu 
Updated Date

Israeli army in Gaza: इजरायल लगातार गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है। इसी बीच गाजा पट्टी के चारों ओर डेरा डाले इजरायली सेना (Israeli Army) ने सीमा में दाखिल होने की पूरी तैयारी में है। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट (Israeli Defense Minister Yoav Galant) ने सैनिकों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही उन्हें हमास द्वारा संचालित फिलिस्तीनी क्षेत्र में घुसने का आदेश मिलेगा।

पढ़ें :- लेबनान में हिजबुल्ला के भूमिगत सुरंग नेटवर्क को इस्राइल ने किया तबाह, IDF ने जारी किया Video

इजरायली सुरक्षा कैबिनेट (Israeli Security Cabinet) के एक सदस्य मुताबिक, इजरायली सेना को जब भी जरूरत समझे गाजा में घुसने की मंजूरी दे दी गई है। अर्थव्यवस्था मंत्री निर बराकत (Economy Minister Nir Barakat) ने कहा कि हमास के विनाश को बंधकों और नागरिक हताहतों पर प्राथमिकता दी गई है, भले ही ऑपरेशन एक साल तक चले। बराकत ने गाजा में हमास की बनाई सुरंगों के व्यापक नेटवर्क की बात को माना है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे ‘दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान’ बन जाएंगे। जबकि हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली बंधकों को छुड़ाने के प्रयास किए जाएंगे, बराकत ने इस बात पर जोर दिया कि प्राथमिक और अंतिम लक्ष्य हमास का सफाया है।

Advertisement