Israeli PM: इजरायल चल रही राजनीतिक खींचतान के बाद बेंजामिन नेतन्याहू फिर बनेंगे देश के पीएम। नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) जल्द ही दोबारा इजरायल के पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
पढ़ें :- Gaza ceasefire talks : क़तर ने कहा कि गाजा संघर्ष विराम वार्ता ‘अंतिम चरण’ में , प्रयास जारी है
38 दिनों बाद सरकार बनाने के लिए मिला समय खत्म होने से बस 20 मिनट पहले नेतन्याहू ने गठबंधन सरकार (coalition government) का ऐलान कर दिया। नेतन्याहू ने राष्ट्रपति इसहाक हेर्जोग को बुधवार देर रात इस बारे में सूचना दी और एक ट्वीट कर चुनाव में मिले भारी जनसमर्थन के लिए जनता को धन्यवाद किया है।