Wrestlers Protest LIVE : ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया (Olympic medalist Bajrang Punia) समेत कई पहलवानों ने ट्वीट कर रविवार शाम को सात बजे देशवासियों से कैंडलमार्च निकालने की अपील की, ताकि आंदोलनरत अपने भारत की बेटियों की न्याय की इस लड़ाई में पहलवानों के प्रति एकजुटता दिखाई जा सके।
पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास
आज शाम को 7 बजे पूरे देशवाशियों से अपील है की अपने भारत की बेटियों की न्याय की इस लड़ाई में एक साथ पूरे देश में कैंडल मार्च निकालेंगे
#IStandWithMyChampions #WrestlersProtest #WeWantJustice pic.twitter.com/gF3GtvkKyp — Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) May 7, 2023
उन्होंने कहा कि हम सात मई को सात बजे कैंडलमार्च निकालेंगे। सभी लोगों से इसमें शामिल होने की अपील है। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक (Olympic medalist Sakshi Malik) ने कहा कि हमने अभी आगे की रणनीति तय नहीं की है। हमारे वकील इस पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की जांच के बाद हम निचली अदालत में जाने पर कोई निर्णय लेंगे।
पढ़ें :- UP By Election Exit Poll: जानिए यूपी की 9 सीटों पर किसको मिल रहीं कितनी सीटें
आज शाम को 7 बजे पूरे देशवाशियों से अपील है की अपने भारत की बेटियों की न्याय की इस लड़ाई में एक साथ पूरे देश में कैंडल मार्च निकालेंगे
#IStandWithMyChampions #WrestlersProtest #WeWantJustice pic.twitter.com/edyLeXQ9RW — Bajrang Punia
(@BajrangPunia) May 7, 2023
विनेश ने की शांति बनाए रखने की अपील
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश (Asian Games gold medalist Vinesh) ने कहा कि रविवार को यहां काफी संख्या में समर्थक एकत्रित होंगे। खाप पंचायतें, किसान और मजदूर संगठन भी हमारे समर्थन के लिए आएंगे। ऐसे में हम सभी से अपील करते हैं कि शांति बनाए रखे। हमारी सफलता शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर निर्भर है। हमारी समर्थकों से यह भी गुजारिश है कि वे प्रशासन और पुलिस के साथ सहयोग करें। साथ ही पुलिस से भी आग्रह है कि हमारे समर्थकों को धरना स्थल पर आने से न रोकें।
पढ़ें :- Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को सबसे ज्यादा मिल रहीं सीटें, महाविकास अघाडी को झटका
पहलवानों को उम्मीद है कि रविवार को होने वाली खाप महापंचायत में उन्हें अपनी लड़ाई को लेकर बड़ा बल मिलेगा। धरने पर बैठीं विनेश फोगाट ने कहा कि समर्थकों से हमारा मनोबल बढ़ा है। हम यहां मौजूद लोगों के अलावा सारे देश का आभार प्रकट करते हैं, जो हमारा समर्थन कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि सफलता मिलेगी जिससे सच की जीत होगी।