Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलात्कार पीड़िता की जीवन रक्षा ज़िम्मेदारी सरकार की, बदनीयत लोगों का ऐसी घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी नहीं होना चाहिए कामयाब : अखिलेश यादव

बलात्कार पीड़िता की जीवन रक्षा ज़िम्मेदारी सरकार की, बदनीयत लोगों का ऐसी घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी नहीं होना चाहिए कामयाब : अखिलेश यादव

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। अयोध्या रेप कांड (Ayodhya Rape Case) को लेकर यूपी की सियासत गर्म हो गई है। एक ओर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) बीजेपी सरकार (BJP Government) पर हमलावर है। तो वहीं बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि इस घटना का आरोपी अयोध्या के सपा सांसद का करीबी है। जहां सपा की ओर से पीड़िता और आरोपी के नार्को टेस्ट की मांग की गई, वहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने इसको लेकर ‘सैफई परिवार’ पर निशाना साधा।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP National President Akhilesh Yadav) ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि “बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे-से-अच्छा चिकित्सीय प्रबंध कराए। बालिका के जीवन की रक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है। इसके साथ ही लिखा ​कि माननीय न्यायालय से विनम्र आग्रह है कि स्वत: संज्ञान लेकर स्थिति की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं। बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए।

इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि इस मामले में जिन पर भी आरोप लगा है । उनका DNA TEST कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है।

केशव का अखिलेश पर पलटवार

वहीं इसको लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया था कि सपा मुखिया को अपने वोट बैंक के नाराज होने की चिंता है। डिप्टी सीएम ने लिखा कि कांग्रेस के मोहरा अखिलेश यादव निषाद समाज की पीड़ित बेटी के मामले में पहले आप PDA भूल DNA अब न्यायालय की बात कर गुमराह न करें। आपको वोट बैंक के नाराज़ होने की चिंता है, प्रदेशवासियों को दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने की अपेक्षा है। सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी।

शिवपाल यादव बोले- केशव मौर्य का भी हो नार्को टेस्ट

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

इससे पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (SP National General Secretary Shivpal Yadav) ने भी पीड़िता और आरोपी के नार्को टेस्ट की मांग का समर्थन किया था। शिवपाल ने कहा था कि मैं अयोध्या के घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं व साथ ही पवन पांडेय (Pawan Pandey) द्वारा किए गए नार्को टेस्ट की मांग का समर्थन भी करता हूं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि संवदेनशील विषयों पर घटिया राजनीति कौन कर रहा है।

जानें केशव मौर्य ने क्या कहा था?

इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट कर कहा था कि बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फ़ितरत है। अगर बलात्कारी मुसलमान हो तब पूरा का पूरा सैफई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है। उन्होंने आगे लिखा था- सपा होगी सफा। सपा महासचिव ने केशव प्रसाद  मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के इसी बयान का पलटवार किया था।

 

 

पढ़ें :- बिजली कटी, एक करोड़ 91 लाख का लगा जुर्माना...जिया उर रहमान बर्क की बढ़ी मुश्किलें, सपा सांसद बोले-यह वक़्त भी गुज़र जाएगा
Advertisement