Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी समेत इन राज्यों में 21 से 24 अगस्त के बीच होगी जमकर बारशि, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

यूपी समेत इन राज्यों में 21 से 24 अगस्त के बीच होगी जमकर बारशि, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

By शिव मौर्या 
Updated Date

Weather Update News: हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश से तबाही मची हुई है। बीते कई दिनों से वहां पर हो रही बारिश से लोगों के जीवन पर इसका असर देखने को मिल रहा है। भूस्लखन और बदल फटने की घटनाएं भी वहां पर लोगों की जान ले रही हैं। अब भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। विभाग ने इन सात राज्यों के लिए 21 से 24 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना

इसके साथ ही मौसम विभाग ने
हिमाचल और उत्तराखंड में 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही कहा है कि इस दौरान प्रभावित इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की आशंका है। इसके अलावा आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।

यूपी में भी हो सकती है जमकर बारिश
मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश में भी जमकर बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 22 और 23 अगस्त को 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी बारिश का अनुमान है। पूर्वी यूपी में 21 से 24 अगस्त तक जोरदार बारिश हो सकती है।

Advertisement