नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटाक लगा है। ये झटका रवींद्र जडेजा के चोटिल होने पर लगा है। दअरसल, जडेजा जब बैटिंग कर रहे थे तो स्टार्क की एक गेंद उनके बाएं हांथ के अंगूठे पर आ के लगी, जिसके कारण उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा। जांच होने के बाद पता चला की उनको डिसलोकेशन और फैक्चर हुआ है।
पढ़ें :- पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में भारत का स्कोर 60 पार, यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल जमे, लीड 100 पार
जिसके कारण उन्हे छः सप्ताह तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता है। जडेजा जब पहली पारी में 28 रनों पर बैटिग कर रहे थे तब स्टार्क की एक तेज गेंद आकर उन्हें लगी और वो चोटिल हो गयें। ये भारत को लगा दूसरा झटका था। इससे पहले ऋषभ पंत को चोट लगी थी। बैटिंग के दौरान पैंट कामिंस की एक तेज गेंद पर पंत की बाई कोहनी चोटिल हो गई।
दूसरी पारी में पंत विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नजर नहीं आये। उनका स्कैन करा लिया गया है। पंत इस समय अच्छी स्थिती में है। उम्मीद है की वो दूसरी पारी में बल्ल्ेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे। दोनों की चोट तब और जरूरी हो जाती है जब भारत सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में खराब स्थिती में है। आस्ट्रेलिया से मीले 407 रनां के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दो विकेट गवां कर 98 रन बना लिए है।