Bollywood Actress: बॉलीवुड की एक हसीना का वैलेंटाइन डे बेहद ही खास बन गया है. खबर है कि एक्ट्रेस को उनके लवर ने ‘प्राइवेट जेट’ तोहफे में दिया है. चलिए जानते हैं कौन है ये हसीना. हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) की, जिन्हें वैलेंटाइन डे पर प्राइवेट जेट गिफ्ट में मिला है.
पढ़ें :- 41 की उम्र में दूसरी बार माँ बनी भारती सिंह, बड़े बेटे गोला से है इतना अंतर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस को ये बेशकीमती तोहफा किसी और ने नहीं बल्कि उनके आशिक महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने दिया है. सुकेश ने जेल के अंदर से जैकलिन को एक लव लेटर भी भेजा है. लेटर में सुकेश ने एक्ट्रेस से अपने प्यार का इजहार किया और ये भी बताया कि उनके लिए ये दिन इतना खास क्यों है.
जैकलिन फर्नांडीस का खास लव लेटर
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन फर्नांडीस को भेजे लव लेटर में लिखा- ‘ये वैलेंटाइन बेहद स्पेशल है क्योंकि ये हमारी जिंदगी के बाकी सभी वैलेंटाइन डे एक साथ बिताने से सिर्फ एक कदम दूर है. जैकी, मैं तुमसे बहुत-बहुत प्यार करता हूं, तुम दुनिया की सबसे अच्छी वैलेंटाइन हो, मैं तुम्हें पागलों की तरह प्यार करता हूं. तुम जानती हो वैलेंटाइन डे हमारे लिए कितना स्पेशल है, हमारा रिलेशनशिप वैलेंटाइन के दिन ही शुरू हुआ था. इसी दिन हमने माफ कर एक-दूसरे को वैसे ही एक्सेप्ट किया, जैसे हम हैं.’