Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jaipur News: बाइक की टक्कर के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या, विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा

Jaipur News: बाइक की टक्कर के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या, विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां पर शुक्रवार रात बाइक की टक्कर के बाद विवाद शुरू हो गया, जिसमें एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। इस घटना के बाद वहां पर तनाव की स्थिति बन गयी। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने जमकर वहां पर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, इसके बाद पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाला और लोगों को समझा बुझाकर वापस भेजा। हमले जान गंवाने वाले युवक की पहचान जयपुर में फूटा खुर्रा रामगंज के रहने वाले इकबाल (18) के रूप में हुई है।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि, बीती रात 10.45 बजे जयसिंहपुरा खोर से इकबाल बाइक लेकर घर जा रहा था। तभी गंगापोल में राहुलजी का बाजार में उसकी बाइक दूसरी बाइक से टक्करा गयी। इसके बाद दोनों युवकों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और गाली-गलौच होने लगी। तभी वहां पर कुछ अन्य लोग भी पहुंच गए और इकबाल की बेरहमी से पिटाई कर दी। बेरहमी से पिटाई में इकबाल गंभीर रूप से घायल हो गया। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में इकबाल को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा में भर्ती करवाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में जुटे लोग
बता दें कि, इकबाल की पिटाई में मौत की सूचना मिलने के बाद वहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे। स्थिति को देख पुलिस—प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया और लोगों को समझा बुझाकर वापस भेजा। उधर, इकबाल की हत्या में शामिल संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

 

 

पढ़ें :- Rajasthan News : जयपुर के दो अस्पतालों में बम की सूचना से पुलिस-बम निरोधक दस्ते अलर्ट पर, जांच जारी
Advertisement