गर्मियों के मौसम में कुछ भी खाने पीने का मन नही करता है। गर्मी के कारण लोगों की हालत काफी खराब रहती है। इन दिनों अक्सर लोग जूस, फल पर ज्यादा ध्यान देते हैं। कुछ पीने का मन करता है, कुछ ऐसा जो टेस्टी हो और रिफ्रेशिंग भी और आपके मूड को बेहतर बना सके। ऐसे में एक ही ड्रिंक है जो इन सभी चीजों को पूरा करता है और वो है जलजीरा।
पढ़ें :- कहीं मच्छरों को मारने के लिए आप भी नहीं कर रहे हैं कॉइल का अधिक इस्तेमाल, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान
कहा जाता है कि गर्मियों के मौसम में जलजीरे से बेहतर ड्रिंक और कोई हो ही नहीं सकता है। जलजीरा में नींबू ,पुदीने काला नमक डाला जाता है जो आपके मन को तरोताजा कर देगा। जलजीरा ताजा धनिया, सेंधा नमक, पुदीना, भुना जीरा, काली मिर्च, काली मिर्च पाउडर, काला नमक और सूखे आम पाउडर सहित विभिन्न सामग्रियों से बनाया जाता है। यह पेट के लिए भी फायदेमंद है।
इसके सेवन से हमारा पेट काफी स्वस्थ्य बना रहता है। जनजीरा पेट के लिए काफी गुढ़कारी माना जाता है।