जम्मू। जम्मू कश्मीर में डेढ़ साल बाद 4जी सेवा शुरू होने जा रही है। अब जम्मू कश्मीर के लोग फिर से 4जी सेवा का आनंद ले सकेंगे। यह जानकारी जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव रोहित कंसल ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, जम्मू कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवाल बहाल की जा रही है।
पढ़ें :- चुनाव नियम में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, कहा- एकतरफा संशोधन की नहीं दी जा सकती अनुमति
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवा 5 अगस्त 2019 से बंद की थी। इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला केंद्र सरकार की ओर अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद लिया गया था। अगर देखें तो राज्य में कुल 550 दिनों बाद 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल हुई है।
हालांकि, जनवरी 2020 में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया था। वहीं, उधमपुर और गांदरबल में 16 अगस्त 2020 से हाई स्पीड इंटरनेट सेवाल बहाल जरूर की गई थी लेकिन यह ट्रायल बेसिस पर थी।
जो कि आज भी चल रही है। लेकिन अब पूरे जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवाल को बहाल किया जा रहा है। राज्य में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप होने के लकर कई विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा था।