Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu and Kashmir: बांदीपोर में आतंकियों ने प्रवासी मजदूर को बनाया निशाना, गोली मारकर की हत्या

Jammu and Kashmir: बांदीपोर में आतंकियों ने प्रवासी मजदूर को बनाया निशाना, गोली मारकर की हत्या

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में शुक्रवार एक बार फिर टारगेट किलिंग की घटना सामने हुई। यहां पर आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चला रही है। ये घटना बांदीपोर जिले में हुई है, जहां पर आतंकवादियों ने मोहम्मद अमरेज नाम के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

बताया जा रहा है कि अमरेज बिहार के मधेपुरा का रहने वाला था और पिछले तीन महीनों से कश्मीर में रह रहा थ। कश्मीर पुलिस जोन की तरफ से टवीट कर इस हत्या की जानकारी दी गयी है। हाल के दिनों में सुरक्षाबलों ने अपनी आक्रामक कार्रवाई से आतंकियों के हौसले पस्त किए थे, लेकिन दहशतगर्द फिर से सिर उठाने लगे हैं।

निर्दाेष लोगों की हत्या कर घाटी में डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि, इस साल जनवरी से अभी तक करीब 18 घंटे से अधिक टारगेट किलिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें पुलिस अधिकारियों, शिक्षकों और सरपंचों समेत अन्य लोगों को आतंकियों ने निशाना बनाया।

 

 

पढ़ें :- Jammu and Kashmir: श्रीनगर में संडे बाजार में ग्रेनेड से हमला, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

 

Advertisement