Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में डीजी (जेल) हेमंत लोहिया की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हत्यारे ने बेहरमी से गला काटकर उनको मौत के घाट उतार दिया। हत्या की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंटस फ्रंट (TRF) ने ली है। इस संगठन का नाम केंद्र शासित प्रदेश में हुई टारगेट किलिंग में भी सामने आता रहा है। उधर, इस हत्याकांड के बाद घर में काम करने वाले यासिर को इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
पुलिस का कहना है कि यासिर की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस वारदात के बाद वो घर से बाहर भागते हुए दिखा है, जो सीसीटीवी फुटेज में कैद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीआरएफ ने पुलिस अधिकारी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। वहीं, लश्कर—ए—तैयबा से जुड़े (पीपुल्स एंटी फासिस्ट फोर्स) का नाम भी सामने आ रहा है।
शरीर पर जलाए जाने के निशान
बता दें कि, डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या गला काटकर की गई है। पुलिस का कहना है कि उनके शव को जलाने की भी कोशिश की गई थी। उनके शरीर पर जलाए जाने के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि, हत्यारे ने गला घोंटकर हत्या की थी और बाद में केचप की बोतल से गर्दन रेत दी थी।
जानिए कौन है TRF?
टीआरएफ एक आंतकी संगठन है। ये आतंकी संगठन जम्मू और कश्मीर में सक्रिय रहता है। साल 2019 में विशेष दर्जा वापस लिए जाने के बाद यह संगठन तैयार हुआ था। टीआरएफ घाटी में कई हत्याओं की जिम्मेदारी ले चुका है। आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही जम्मू और कश्मीर में टारगेट किलिंग्स की खबरें सामने आने लगी थी। कहा जाता है कि इसी संगठन ने अधिकांश मामलों में हत्या की जिम्मेदारी ली थी।