Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सैन्य वाहन पर आतंकियों ने हमला बोला था। हमले के बाद सैन्य वाहन में आग लग गई, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए। इस आतंकी हमले के बाद सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने आस—पास के लोगों के साथ मिलकर वाहन में लगी आग बुझाकर राहत और बचाव अभियान चलाया।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुंछ और राजोरी जिले की सीमा पर भाटादूडियां इलाके में गुरुवार दोपहर को ये हादसा हुआ। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर सैन्य वाहन कुछ सामान लेकर जा रहा था। इसमें जवान भी सवार थे।
घने जंगल के बीच आतंकियों ने वाहन पर हमला कर दिया। हमले में वाहन में आग लग गई। इस घटना में पांच जवान शहीद हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे सेना के अधिकारियों और जवानों ने से झुलसे साथियों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। आशंका है कि, आतंकियों ने ग्रेनेड से भी हमला किया होगा। जिस समय यह हमला किया गया था उस समय इलाके में बारिश हो रही थी। बेहद कम दृश्यता का फायदा उठाकर आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया।