Jammu- Kashmir Election 2024 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Elections) के लिए 6 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। जिसमें बीजेपी (BJP) ने कठुआ विधानसभा सीट (Kathua Assembly seat) से डॉक्टर भरत भूषण को चुनावी मैदान में उतारा है। साथ ही अगर हम मुस्लिम उम्मीदवारों की बात करें तो करनाह से इदरीस करनाही, हंदवाडा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहम लोन, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान को टिकट दिया है।
पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट
Jammu- Kashmir Election: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की छठी सूची, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव pic.twitter.com/lJFsSWHY1N
— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 8, 2024