Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। 10 साल बाद विधानसभा का चुनाव यहां हो रहा है। आज शाम 6 बजे तक सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर एक बजे तक जम्मू-कश्मीर में 41.17% मतदान हुआ।
पढ़ें :- PM मोदी, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले-धर्मेंद्र यादव... संसद सत्र के बाद पक्ष-विपक्ष में 'चाय पर चर्चा'
दोपहर एक बजे तक हुई वोटिंग
नंतनाग – 37.90 फीसदी मतदान
डोडा – 50.81 फीसदी मतदान
किश्तवाड़ – 56.86 फीसदी मतदान
कुलगाम – 39.91 फीसदी मतदान
पुलवामा – 29.84 फीसदी मतदान
रामबन – 49.68 फीसदी मतदान
शोपियां – 38.72 फीसदी मतदान